चिड़ावा। संजय दाधीच
बैंगलुर में 24 से 27 मार्च तक होने वाली 19वीं पैरा नेशनल चैंपियनशिप के लिए दिव्यांग खिलाड़ी संदीप सिंह सुलताना, जुबैन खान कालीपहाड़ी, कर्णसिंह पिलानी और योगेश शर्मा झुंझुनूं का चयन हुआ है। परमहंस दिव्यांग सेवा समिति की ओर से डालमिया खेलकूद परिसर में रविवार को नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित इन दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जयसिंह पायल थे। विशिष्ट अतिथि नाहरसिंह थालौर व अरुण दाधीच थे। इस दौरान समिति अध्यक्ष होशियारसिंह, उपाध्यक्ष सुंदरसिंह, मनोहरलाल सैनी, महेंद्र पुजारी, वैभव सिंह व सालेक मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।