Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में विवेकानन्द चौक में तिरंगा परम्परा को हुए 1100 दिन पूरे

विवेकानन्द चौक में हुआ समारोह

Advertisement

पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी सहित हस्तियों के हुआ सम्मान

चिड़ावा। संजय दाधीच

Advertisement

शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में श्री विवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से निभाई जा रही तिरंगा परम्परा को 1100 दिन पूरे होने पर तिरंगा स्थल पर सम्मान समारोह व सहभोज का आयोजन हुआ। विवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से ध्वजारोहण के कार्यों में सहयोग करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की । मुख्य अतिथि बिजली विभाग के एईएन  कृष्ण कुमार व जेईएन प्रीति ठोलिया थी।

Advertisement

Advertisement

विवेकानन्द चौक में  26 जनवरी 2019 से प्रतिदिन ध्वजारोहण-ध्वज अवतरण और दोनों समय राष्ट्रगान की परम्परा शुरू हुई थी जो 30 जनवरी शहीद दिवस पर 1100 दिन पूरे कर चुकी है। वहीं अब 25फुट के पोल  व 101 फुट के पोल पर तिरंगा फहरा रहा है व परम्परा जारी है। रविवार को हुए आयोजन में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, बिजली विभाग के एईएन कृष्ण कुमार, जेईएन प्रीति ठोलिया व बिजली विभाग के ही प्रकाश पारीक व ग्यारसीलाल वर्मा का साफा ओढ़ाकर तथा प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं 7 वर्षीय बालिका वेदांशी चौधरी का भी श्री विवेकानंद परिषद द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम में प्रभुशरण तिवाड़ी, पंडित हीरालाल पुजारी, पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, देवेन्द्र सैनी,मनोज मान, संजय दाधीच, रोहितास महला, बैजनाथ मोदी, महेश शर्मा धन्ना, रमेश कोतवाल, रमेश स्वामी, आशीष शर्मा, बुधराम वर्मा, शम्भू पंवार, कमलकान्त पुजारी, श्यामसुख शर्मा, मोंटू पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

BJP कर रही अरविंद केजरीवाल की छवि खराब, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी AAP

Report Times

PM मोदी म्यूनिख जर्मनी से लाइव

Report Times

कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय प्रेस मीट : कांग्रेसी बोले – हम सब राहुल गांधी के साथ’

Report Times

Leave a Comment