चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स
चिड़ावा शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में शाम सवा पांच बजे राष्ट्रगान के बाद मौन धारण कर पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद मौजूद सभी लोगों ने भारत माता, जय हिंद और वंदे मातरम की जयघोष की। इस मौके पर विवेकानन्द मित्र परिषद संरक्षक जयराम स्वामी, मनोज मान, रोहिताश्व महला, महेश शर्मा धन्ना, बैजनाथ मोदी, संजय दाधीच, रमेश कोतवाल, बुधराम वर्मा, बेनीप्रसाद भगत, सुशील बागड़ी, असलम, वीरेंद्र शर्मा, मनोज जसरापुरिया, सुरेश डालमिया, महेश महमिया, रमेश स्वामी, आशीष शर्मा, रवि भारतीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।