चिड़ावा। संजय दाधीच
आजादी के 75 वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में गांधीवादी विचारक डॉ. एस. एन सुब्बाराव की जयंती पर आयोजित युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नंदनी इंटरनेशनल स्कूल, चिड़ावा में गांधीजी के भजन एवं डॉ एस एन सुब्बाराव के भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय छात्र-छात्रा शामिल हुए। कार्यक्रम में गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक मेहर कटारिया, संस्था निदेशक संदीप मावंड़िया, संस्था प्रधानध्यापक , शिक्षकगण व साथी मुकेश कालूंडिया, पार्षद कमलेश कांगड़ा, तेजप्रकाश सोनी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।