REPORT TIMES
चिड़ावा। 20 जून से 22 जून तक कोटा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विश्व प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का ट्रायल लेकर चयन किया गया। जिला सचिव आचार्य प्रिय शेखावत ने बताया कि बालिका वर्ग में अदिक्षा,हिमांशी, गरिमा,जोनिका,धात्री चंद्रपभा,व निधि तथा बालक वर्ग में निखिल,अंकित ,अफजल ,प्रीतम ,आकाश,सुमित ,गौरव ,साहिल, चिराग ,मयंक व तुषार का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में पधारे जिला संरक्षक डॉ• अशोक अरडावतिया ने आज के समय में वुशु खेल के महत्व पर प्रकाश डाला एवं जिले के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। पदाधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। जिला पदाधिकारी यशवर्धन सिंह, राजपाल लुणायच,कैलाश व्यास ,हर्षवर्धन सिंह, अजय सिंह, विजेता सैनी आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर रिंकू सैनी, राजेश शर्मा, कमल सिंह, वीरेंद्र सिंह शेखावत सहित गणमान्य लोग एवं खिलाड़ी मौजूद थे।
Advertisement