Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थान

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में सभी वर्गों को मिलेगा लाभ- नरेन्द्र कुमार

सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित

झुंझुनूं। डॉ. राजेन्द्र लमोरिया
स्थानीय जिलापरिषद स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद नरेन्द्र कुमार खिचड़ ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र द्वारा जारी बजट आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने वाला है।

Advertisement

Advertisement

सांसद ने कहा कि बजट में मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख युवाओं क़ो रोज़गार दिया जाएगा। 100 प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाए जाएँगे जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। पी एम ई विद्या के प्रोग्राम वन क्लास वन टीवी चैनल की संख्या 12  से बढ़ाकर 200 की जाएगी इससे कक्षा एक से बारहवीं तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लिमेंट्री एजुकेशन की सुविधा मिल सकेगी। 750 वर्चुअल प्रयोगशालाएँ ओर 75 ई लेब्स की स्थापना होगी। डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी जिसमें कई भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास के तहत मिशन शक्ति , मिशन वात्सल्य , सक्षम आंगनबाड़ी और वो पोषण २ को पुनः शुरू किया गया है , जिसमें 2, लाख आंगनबाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा। किसानो की आय बढ़ाने के लिए नैनों फ़र्टिलाइज़र शुरू किया गया है। एमएसपी के तहत 2.7 लाख करोड़ का वितरण किया जाएगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र के तहत किसानों को 68 हज़ार करोड़ रुपये मिलेंगे। ओर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंगा किनारे 5 किलोमीटर चौड़े गलियारो में किसानो की ज़मीनो पर फ़ोकस किया जावेगा। पीएम आवास के तहत 80 लाख जरूरतमंदो को घर बनाकर दिए जाएँगे जिसके लिए 48 हज़ार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में परम्परागत सड़कों के विकल्प के तौर पर कार्यक्रम पर्वतमाला चलाया जावेगा । हर घर जल , हर घर नल के तहत 3.8 करोड़ परिवारों को कवर करने के लिए 60 हज़ार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है । रक्षा बजट में पूंजीगत ख़रीद को 58 प्रतिशत से बढाकर 68 प्रतिशत किया गया है जो अब तक के रक्षा बजट में सबसे बड़ी वृद्धि है ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आवारा कुत्तों को खिलाए शव के टुकड़े! बदबू दबाने के लिए एयर फ्रेशनर, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

Report Times

MP-राजस्थान में भी लागू होगा छत्तीसगढ़ वाला फॉर्मूला या CM को लेकर मिलेगा सरप्राइज?

Report Times

दो लोगों की मौत मामले में पटना हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

Report Times

Leave a Comment