चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर के वार्ड 38 में बड़चौक स्थित बड़वाले बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के तहत अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। पाठ शुरू करने से पहले मुख्य यजमान सज्जन धानूतावाला ने पं. निर्भय शर्मा के आचार्यत्व में पूजन किया।
रामायण पाठ का मुख्य उद्देश्य जन-जन के मन भगवान के प्रति आस्था जगाना और धर्म-संस्कृति का जन मानस में प्रसार करना है। इसके अलावा युवाओं को पवित्र रामायण ग्रन्थ वचन से जोड़कर हमारे धार्मिक ग्रन्थ से जोड़ने का प्रयास भी है।
इस कार्यक्रम के दौरान कवि अनिल धानूता वाला, अजय बागड़ी, प्रदीप शर्मा, पार्षद रमाकांत, लक्ष्मण सिंह, श्यामलाल जांगिड़, प्रदीप स्वामी, राकेश शर्मा, सज्जन जांगिड़, अरुण शर्मा, गुलझारी लाल, लक्ष्मी, राजबाला, विष्णु शर्मा, सुनील जांगिड़, अशोक व्यास सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।