Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

CAA: लोकसभा नतीजों के बाद राजस्थान में लागू हुआ CAA, इतनी संख्या में लोग बने ‘भारतीय’

CAA: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) प्रदेश में भी लागू हो गया है। इसके अंतर्गत 17 लाेगों को नागरिकता दी गई है। ये लोग 15-20 साल पहले पाकिस्तान से आए और अवैध रूप से अनूपगढ़, सिरोही व जोधपुर जिलों में रह रहे थे। अब तक प्रदेश में करीब 2500 लोगों को सीएए के अंतर्गत नागरिकता के लिए पात्र माना जा चुका है, लेकिन आईबी रिपोर्ट नहीं आने के कारण इनकी नागरिकता पर निर्णय रुका हुआ है। प्रदेश में सीएए के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या 25 से 30 हजार बताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement

ये हैं सीएए में नागरिकता के लिए पात्र

Advertisement
  • अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी रहे हों और पासपोर्ट अवधि समाप्त हो गई
  • दिसम्बर 2014 से पहले भारत आ गए हों
  • गैर मुस्लिम व्यक्ति हों और वर्तमान में कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।
  • शादी करके भारत आए थे
  • माता-पिता को नागरिकता मिल चुकी है
  • माता-पिता अगस्त 1947 से पहले अविभाजित भारत में रहे
  • नागरिकता अधिनियम के पूर्ववर्ती प्रावधानों के अंतर्गत पात्र नहीं हों

ऐसे किया जा सकता है आवेदन

Advertisement

केन्द्र सरकार ने सीएए के लिए 11 मार्च 2024 को नियम बनाए, जिसके अंतर्गत ऑनलाइन या एप के जरिए व्यक्तिश: या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Advertisement

ऐसे जारी होता है नागरिकता प्रमाण पत्र

Advertisement

आवेदन जिला स्तरीय समिति के पास जाता है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदन राज्य स्तरीय समिति के पास आता है। आवेदकों का आईबी के जरिए भी सत्यापन होता है। आईबी और राज्य स्तरीय समिति की हरी झंडी के बाद प्रदेश का जनगणना कार्य निदेशक सीएए के अंतर्गत नागरिकता प्रमाण पत्र जारी करता है।

Advertisement

नागरिकता नहीं, तो वोट नहीं

Advertisement

नागरिकता प्रमाण पत्र बिना अवैध रूप से भारत में रह रहे इन लोगों के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि तो बन गए थे, लेकिन अब तक ये भारत के मतदाता नहीं बन पाए थे। नागरिकता मिलने पर इनको देश में मतदाता बनने का अधिकार मिल गया है।

Advertisement

यहां के लोगों को मिली नागरिकता

Advertisement

अनूपगढ़ से 8, सिरोही से 7 व जोधपुर से दो लोगों को सीएए के अंतर्गत हाल ही नागरिकता दी गई। इनको ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गए हैं।

Advertisement

इन जिलों में रह रहे हैं सीएए के पात्र लोग

Advertisement

जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, फलौदी, बालाेतरा, जालौर, सांचौर व जयपुर।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विदेश में बैठे जिन हमास के नेताओं ने साजिश रची, उनकी हत्या करो… मोसाद को पूर्व इजराइली रक्षा मंत्री का मैसेज

Report Times

रिवाज बदलने निकले अशोक गहलोत, महंगाई राहत कैंप में झोंकी जान, क्या सचिन पायलट हो गए शांत?

Report Times

पहलवानों को पीटी उषा ने बताया ‘अनुशासनहीन’, देश की छवि बिगाड़ने का लगाया आरोप

Report Times

Leave a Comment