हिजाब का टकराव देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने भी इस मामले में अपनी राय रखी थी. जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं, उन्होंने भी इस टकराव पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. जिस पर उनकी आलोचना भी हुई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, महाहिंदुस्तान में द्रोपदी के जबरन कपड़े उतारे गए थे और सभा में बैठे उत्तरदायी, संदेह्तिशाली, कानून बनाने वाले देखते रहे ऐसे ही आज याद इनकमा.अब इस ट्वीट के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की वाइस प्रेसिडेंट केया घोष ने ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर की एक तस्वीर शेयर की. इसमें उन्होंने ऐक्ट्रेस की शॉर्ट ड्रेस में फोटो ट्वीट की है. और कैप्शन लिखा था, ये मेरी दोस्त स्वरा हैं, जो हिजाब की वकालत कर रही हैं.इसके बाद स्वरा भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने उत्तर देते हुए लिखा, हां जी ये मैं ही हूं, पटाखा लग रही हूं न, थैंक यू. मेरी ये फोटो शेयर करने और दुनिया को बताने के लिए कि मैं कितनी सुंरेट हूं, उसके लिए शुक्रिया. मैं स्त्रीओं को उनके पसंद के कपड़े पहनने की वकालत करती हूं. आपको तो पता ही होगी पसंद. कोई नहीं आप रहने दो आप करो दूसरों की बेज्जती, उसमें भी फेल. इसके पहले सोनम कपूर के बयान की बीजेपी नेता मनजिंरेट सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने भी आलोचना की थी. दरअसल, सोनम कपूर ने एक दिन पहले ही इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए हिजाब की तुलना सिखों द्वारा पहने जाने वाली पगड़ी से कर दी थी. जिस पर मनजिंरेट सिंह सिरसा ने कहा था, सोनम कपूर ने बहुत ही टकरावित पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डाली है. पहले तो मैं सोनम कपूर को यह कहना चाहता हूं कि इस तरह की टकरावित पोस्ट डालकर 2 धर्मों को आपस में भिड़ाने का कार्य गलत है. ये जो तुमने दस्तार की तुलना की है, यह सिख के लिए जरूरी है. गुरु गोबिंद सिंह जी ने जो हमें ये बख्शीश दी है, हर सिख के लिए यह जरूरी है और हमारे शरीर का हिस्सा है, कोई गहना नहीं है.बता दें कि यह टकराव तब समाचारों में इनकमा जब कर्नाटक के एक गवर्नमेंटी कॉलेज में कथित तौर पर हिजाब पहने लड़कियों को क्लासेज अटेंड करने से रोक दिया गया. इसके बाद काफी लोग हिजाब और बुर्के के समर्थन और विरोध में बयान दे रहे हैं. बॉलिवुड में भी कंगना रनौत, हेमा मालिनी, शबाना आजमी, रिचा चड्ढा जैसे सिलेब्स ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी.