Report Times
Otherउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशप्रदेशलाइफ स्टाइलविदेशस्पेशल

मारुति ऑल्टो से भी सस्ती इस इलेक्ट्रिक कार का पूरा देश हुआ दीवाना, सिंगल चार्ज पर 200km रेंज

हिंदुस्तान में इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी बिक्री हो रही है, लेकिन सबसे परेशानी यह है कि अब भी इलेक्ट्रिक कारें आम लोगों की पहुंच से बाहर है. आपको 10 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज में टाटा नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और एमजी जेडएस ईवी समेत अच्छी इलेक्ट्रिक कारें मिल जाएंगी, लेकिन 10 लाख से कम की नहीं. अब आम लोगों के लिए भी देसी ईवी निर्माता कंपनी Storm Motors की नयी इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 (Strom R3) आ रही है, जिसकी मूल्य 5 लाख रुपये से भी कम है. चलिए, स्ट्रोम आर3 की बुकिंग, डिलीवरी, विशेषता और बैटरी रेंज समेत सारी जानकारी देते हैं.

Advertisement

कहां-कहां होगी बिक्री

Advertisement

स्ट्रोम मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 की बुकिंग जारी है और आप भी इसे महज 10 हजार रुपये टोकन अमाउंट में बुक करा सकते हैं. Strom R3 को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि बुकिंग शुरू होते ही 4 दिनों में 750 करोड़ रुपये मूल्य की स्ट्रोम आर3 बुक हो गई. आने वाले समय में इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बिक्री शुरू होगी. सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री शुरू होगी और इसकी मूल्य 4.5 लाख रुपये रखी गई है. आने वाले समय में और प्रदेशों में इसकी बिक्री की तैयारी चल रही है.ढेर सारे विशेषतास्ट्रोम आर3 (Strom R3) के लुक और विशेषता की बात करें तो 2 डोर और डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें तीन पहिए लगे हैं. पूरी तरह ऑटोमैटिक इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी है और इसका बूट स्पेस 300 लीटर का है. इसमें कीलेस एंट्री, पावर विंडो, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस और जेस्चर कंट्भूमिका, क्लाइमेट कंट्भूमिका और जीपीएस नैविगेशन समेत कई खास खूबियां हैं. इसमें पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा भी देखने को मिल सकते हैं.बैटरी रेंज और चार्जिंग टाइमस्ट्रोम आर2 के पावर, बैटरी रेंज और स्पीड की बात करें तो इसमें 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो कि 15kW यानी 20.4PS तक की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाने का कंपनी दावा करती है. इसे 120km और 180km बैटरी रेंज वाले वेरिएंट में भी लॉन्च किए जाने की बात सामने आ रही है. इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके साथ 3 वर्ष या एक लाख किलोमीटर तक की गारंटी दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्री विवेकानंद मित्र परिषद ने किया वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख प्रमोद वेडकर का अभिनंदन

Report Times

राजस्थान में भी बुलडोजर एक्शन, गोगामेड़ी के हत्यारे रोहित का घर ढहाया गया

Report Times

WhatsApp पर अगर लड़की को भेजा रेड हर्ट इमोजी तो भुगतना होगा यह अंजाम, जान लें ये नया नियम!

Report Times

Leave a Comment