Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशलहादसा

स्पाइसजेट विमान के अंदर अचानक भरने लगा धुआं, करानी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग

REPORT TIMES

विमानों में खराबी और इंमर्जेंसी लैंडिंग की खबरें जैसे आम हो गई हैं। आए दिन विमानों में कुछ ना कुछ दिक्कत आती ही रहती है। अब गोवा से हैदराबाद  जाने वाली स्पाइसजेंट की उड़ान को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि विमान की लैंडिंग गंतव्य एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ही हुई।

एयरक्राफ्ट Q400 (VT-SQB) में अचानक धुआं भरने लगा। इसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया और लोगों को इमर्जेंसी विंडो से भी बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक विमान से निकलने के दौरान कुछ यात्रियों को छोटी-मोटी चोट आई। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एक यात्री श्रीकांत मुलुपाला ने एविएशन अथॉरिटी को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, गोवा से हैदराबाद लौटते वक्त…अचानक विमान के अंदर धुआं भरना शुरू हो गया। इसके 20 मिनट बाद विमान लैंड हुआ। यात्री बुरी तरह घबरा गए थे। सौभाग्यवश हम सभी सुरक्षित हैं। लेकिन अगर कोई हादसा हो जाता तो फिर कौन जिम्मेदार होता। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सख्त कार्रवाई करना जरूरी है।

वहीं स्पाइसजेंट के एक प्रवक्ता ने कहा, विमान 12 अक्टूबर को अपने गंतव्य पर सुरक्षित लैंड हुआ। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हैदराबाद एयरपोर्ट ने इमर्जेंसी लैंडिंग की सभी तैयारियां पहले ही कर ली थीं।

Related posts

चीखती रही, नोंचता रहा शरीर… ड्राइवर ने चलती बस में लड़की से किया रेप; यात्रियों को नहीं लगी भनक

Report Times

मनीष सिसोदिया को कोर्ट से मिली राहत, एक हफ्ते में एक बार पत्नी से मिलने की दी इजाजत

Report Times

टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष को फिर लिखा पत्र, कहा- कंवरलाल मीणा की विधायकी तुरंत रद्द करें

Report Times

Leave a Comment