Report Times
Other

महाशिवरात्रि पर एमपी के सभी बड़े शिव मंदिरों में होंगे आयोजन, मंदिरों को संवारने में जुटा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग

मध्य प्रदेश में बीजेपी गवर्नमेंट ‘राम’ के बाद अब ‘शिव’ की भक्ति में रंगेगी. महाशिवरात्रि पर प्रदेश के मशहूर शिव मंदिरों में पूजा करेगी. 1 मार्च को सभी प्राचाइना शिव मंदिर में बड़े इनकमोजन होने जा रहे है. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग प्रदेश मे कई ऐतिहासिक स्थलों के संवारने में जुटी हुई है.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जहां से डिमांड आ रही है वहां पर परीक्षण के लिए टीम भेजी जा रही है. परीक्षण के बाद डीपीआर बनाया जाता है.

उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दूर-रेटाज के 65 गांव पर्यटकों की सैरगाह बने हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौका तैयार हो रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल है.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बता दें कि पर्यटन विभाग ने रूरल टूरिज्म के क्षेत्र में नयी पहल की प्रारम्भआत की है. इस पहल के अनुसार 100 गांव चिन्भलाई किए गए हैं. 65 गांव अब तक तैयार हो गए है. यहां पर्यटक नाइट स्टे भी कर सकते हैं. यहां से सरली से पर्यटन स्थल तक पहुंच सकते हैं.

वहीं हिजाब टकराव पर मंत्री ने कहा कि राष्ट्र संविधान से चलता है. पर्सनल स्वतंत्र घर, मार्केट और धार्मिक स्थल तक ठीक है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र जब से आजाद हुआ तब से कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. निजी स्वार्थ की राजनीति करते हैं. ये नहीं होना चहिए.

Related posts

बंगाल की चुनावी हिंसा में चलने वाले देसी बम का 100 साल पुराना है इतिहास, दार्जलिंग की जनजाति ने सबसे पहले किया था इस्तेमाल

Report Times

चिड़ावा : राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम

Report Times

तेजी से फैलता जा रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में 7,830 नए केस और 11 की मौत

Report Times

Leave a Comment