Report Times
Otherज्यश्रीश्यामटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्म

आखिर क्यों कछुआ अंगूठी धारण करना माना जाता है इतना शुभ, जाने

वास्तु के मुताबिक कुछ वस्तुों को शामिल करने से जाहीरि तरक्की की सीढ़ी चढ़ता जाता है इन्हीं में से एक है कछुए की अंगूठी इसका सीधा संबंध वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) से है जानकारों का कहना है कि इसे धारण करने से जाहीरि के भाग्य के रास्ते खुल जाते हैं वास्तु के मुताबिक कछुए को बहुत ही भाग्यशाली माना गया है कछुए की अंगूठी (Turtule Ring) को लेकर मान्यता है कि इसे धारण करने वाले पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बनी रहती है बहुत से लोगों को हाथ में कछुए की अंगूठी पहने देखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं इसे पहनते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है

Advertisement

कछुए की अंगूठी धारण करने से जाहीरि के जीवन में सुख-सुविधाओं का वास होता है साथ ही धन चुंबक की तरह खींचा चला आता है उसी प्रकार यदि इसे पहनने में जरा सी लापरवाही की जाए तो जाहीरि को कंगाल होने में भी जरा देर नहीं लगेगी आइए जानें कछुए की अंगूठी धारण करने के कुछ नियम

Advertisement

कछुए की अंगूठी धारण करने के नियम (Wearing Rules Of Turtule Ring)

Advertisement

– वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि किसी भी जाहीरि को शौकिया तौर पर कछुए की अंगूठी धारण नहीं करनी चाहिए इसे धारण करने से पहले ज्योतिष की राय अवश्य ले लें

Advertisement

– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सिंह और तुला राशि के जातक कुंडली दिखाकर ही ये अंगूठी धारण करें

Advertisement

– कछुआ अंगूठी धारण करते समय ध्यान रखें कि कछुए का मुंह पहनने वाली की तरफ हो इससे धन आपकी ओर आकर्षित होता है वहीं, यदि कछुए का मुंह उल्टा दिशा में होगा तो इससे आर्थिक हानि होता है

Advertisement

– अंगूठी सीधे हाथ की बीच वाली उंगली यानी मध्यमा उंगली या फिर साथ वाली तर्जनी उंगली में ही धारण करनी चाहिए

Advertisement

– अंगूठी को केवल शुक्रवार के दिन ही धारण करें इसे हमेशा चांदी में ही बनवानी चाहिए

Advertisement

– कछुआ अंगूठी बनवाते समय ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर श्री गुदवा लें श्री आपके मुंह की तरफ लिखा हो

Advertisement

– कई बार लोग इसे पहनने के बाद बात करते करते घुमाते रहते हैं ऐसा करने से बचें उल्टा दिशा में मुंह घूम जाने से आपको धन हानि होने लगेगी

Advertisement

यदि किसी कारणवश अंगूठी उतारनी भी पड़े तो इसे उतार कर पूजा घर में मां लक्ष्मी के चरणों के पास ही रखें

Advertisement

– अंगूठी को एक बार उतारने के बाद फिर से पहनने का भी नियम होता है इसे दूध से भरे कटोरे में डालकर मां लक्ष्मी के चरणों पर स्पर्श करने के बाद ही पहनें

Advertisement

– ज्योतिषीयों का कहना है कि कर्क, मेष, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को बिना राय के ये अंगूठी धारण करने से बचना चाहिए बिना ज्योतिष राय के इसे धारण करने से इस राशि के जातक ग्रह गुनाह के शिकार हो सकते हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

आजम खान के वापस करी अपनी Y श्रेणी की सुरक्षा, बेटे अब्दुल्ला भी गनर को छोड़ हो गए लापता

Report Times

उपखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : राजस्थान शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लोगों ने किया योग

Report Times

खाटूश्यामजी : 300 साल में पहली बार ऐसे मनेगी जन्माष्टमी

Report Times

Leave a Comment