Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसिनेमा

इतने स्ट्रगल के बाद पहुंची है सफलता के मुकाम पर महादेव की पार्वती, जाने

टीवी पर पार्वती की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) असल जिंदगी में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस हैं आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरों से कहर बरपाती हैं इस वजह से कई बार उन्हें ट्भूमिका भी होना पड़ता है हालांकि पूजा (Puja Banerjee) को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पूजा सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने अपने पति से दोबारा शादी की थी पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और अभिनेता कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने 2021 के नवंबर में शादी की थी हालांकि इस कपल की पहले भी शादी हो चुकी थी 2020 के अप्रैल में इन्होंने न्यायालय मैरिज किया था

Advertisement

पूजा और कुणाल (Kunal) पहले धूम-धाम से शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना ने सारा प्लान चौपट कर दिया लेकिन जैसे ही कोरोना (Corona) का कहर हटा इन्होंने 16 नवंबर को धूमधाम से गोवा में शादी कर दी इतना ही नहीं इनकी शादी का गवाह इनका बेटा भी बना मालूम हो पूजा (Puja Banerjee) शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं उन्होंने अपने बेटे कृशिव (Krishiv) को 9 अक्टूबर 2020 में जन्म दिया न्यायालय मैरिज के छह महीने बाद ही पूजा मां बन गई थीं पूजा और कुणाल (Puja And Kunal) की मुलाकात एक सेट पर हुई थी अदाकारा ने बताया था कि वो एक शो में लीड भूमिका कर रही थी कुणाल (Kunal) उसी दौरान स्क्रीनिंग देने पहुंचे थे जिन्हें देखते ही पूजा अपना दिल हार बैठी थीं

Advertisement

पूजा (Puja Banerjee) ने बताया था कि कुणाल (Kunal) उन्हें बहुत क्यूट लगे थे मुंबई में जब कोई भी नहीं था तब वो ही अदाकारा का सहारा बनें पूजा बनर्जी (Puja Banerjee Age) महज 15 वर्ष की आयु में अपना घर छोड़कर भाग गई थीं पूजा (Puja Banerjee) ने एक टॉक शो में बताया कि मुझे उस आयु में प्यार हो गया था ऐसा लगा था कि मेरी दुनिया यही है लेकिन वो सब चला नहीं

Advertisement

हालांकि इस बात का उन्हें कोई रिग्दर नहीं है पूजा (Puja Banerjee) घर छोड़ने के बाद अपने घर वापस नहीं गईं बल्कि वो स्ट्रगल करने लगीं मुंबई में रहकर ही क्योंकि उन्होंने मन बना लिया था मेरे पापा को मेरी वजह से लज्जािदगी हुई उसे मैं अपने एचिवमेंट से दूर कर दूंगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

जीवनी स्कूल के छात्र दक्ष का राज्यस्तरीय अंडर 14 वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन

Report Times

संजीवनी मुहूर्त में होगा संपन्न राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 7 दिन चलेगा अनुष्ठान

Report Times

‘गोद में बेबी, धरने पर मम्मी’… आखिर क्यों महिला शिक्षकों ने लखनऊ में डाला डेरा?

Report Times

Leave a Comment