पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि केन्द्र के मालिकों और योजना के लावजन्थियों के साथ वार्ता करेंगे, जिसका उद्राष्ट्र्य सस्ती जेनेरिक दवाएं मौजूद कराना है. प्रधानमंत्री कामालय (पीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि ‘जन औषधि दिवस’ के मौका पर वार्ता के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा. इनकमोजन का विषय ‘जन औषधि-जन उपयोगी’ है.
पीएमओ की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक जन औषधि दिवस” के मौका पर, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि केन्द्र मालिकों और योजना के लावजन्थियों से वार्ता करेंगे. वार्ता के बाद पीएम का संबोधन होगा.
बता दें कि जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना के फायदाों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 1 मार्च से पूरे राष्ट्र में जन औषधि हफ्ते मनाया जा रहा है. इस हफ्ते में, जन औषधि संकल्प यात्रा, मातृ संदेह्ति सम्मान, जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि जन जागरण अभियान, आओ जन औषधि मित्र बने और जन औषधि जन आरोग्य मेला जैसे विभिन्न कार्यक्रम इनकमोजित किए गए हैं.
Advertisement