Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीति

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का 7 मार्च को दोपहर 12:30 बजे संबोधन

पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि केन्द्र के मालिकों और योजना के लावजन्थियों के साथ वार्ता करेंगे, जिसका उद्राष्ट्र्य सस्ती जेनेरिक दवाएं मौजूद कराना है. प्रधानमंत्री कामालय (पीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि ‘जन औषधि दिवस’ के मौका पर वार्ता के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा. इनकमोजन का विषय ‘जन औषधि-जन उपयोगी’ है.
पीएमओ की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक जन औषधि दिवस” ​​के मौका पर, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि केन्द्र मालिकों और योजना के लावजन्थियों से वार्ता करेंगे. वार्ता के बाद पीएम का संबोधन होगा.
बता दें कि जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना के फायदाों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 1 मार्च से पूरे राष्ट्र में जन औषधि हफ्ते मनाया जा रहा है. इस हफ्ते में, जन औषधि संकल्प यात्रा, मातृ संदेह्ति सम्मान, जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि जन जागरण अभियान, आओ जन औषधि मित्र बने और जन औषधि जन आरोग्य मेला जैसे विभिन्न कार्यक्रम इनकमोजित किए गए हैं.
Advertisement

Related posts

राजस्थान बना 50 जिलों वाला राज्य, CM गहलोत ने की 19 नए जिलों की घोषणा

Report Times

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड दौरे के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन करेंगे भारतीय सेलेक्टर्स

Report Times

लाल किला कड़ी सुरक्षा में, 7000 मेहमान आमंत्रित, 10 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Report Times

Leave a Comment