Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबरस्पेशल

Benelli India (बेनेली इंडिया) ने मोटरसाइकिल की मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की

Benelli India (बेनेली इंडिया) ने अपने लाइनअप में मूल्यों में बढ़ोतरी का एलान किया है और इसमें कंपनी की लोकप्रिय मिडिलवेट क्रूजर मोटरसाइकिल Benelli 502C भी शामिल है. कंपनी ने मोटरसाइकिल की मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की है और अब यह 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से मौजूद है. मूल्य बढ़ोतरी से पहले यह 5.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर मिलती थी.

Advertisement

 

Advertisement

मूल्य बढ़ोतरी के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है. इससे पहले, दिसंबर 2021 में बेनेली ने मोटरसाइकिल की मूल्य में इजाफा किया था और राष्ट्र में लॉन्च होने के बाद से यह दूसरी मूल्य बढ़ोतरी है.

Advertisement

कलर ऑप्शन और मूल्य
बाइक तीन कलर ऑप्शन- मैट कॉग्नेक रेड, ग्लॉसी ब्लैक और मैट ब्लैक में मौजूद है. जबकि मैट कॉन्यैक रेड की मूल्य 5.25 लाख रुपये, ग्लॉसी ब्लैक की मूल्य 5.30 लाख रुपये और मैट ब्लैक की मूल्य 5.35 लाख रुपये रखी गई हैं. ये सभी मूल्यें एक्स-शोरूम हैं.

Advertisement

व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस
नयी Benelli 502C मोटरसाइकिल में 1,600 mm का लंबा व्हीलबेस मिलता है जिससे हाईवे में यात्रा के दौरान इसमें बेहतर स्थिरता मिलने की संभावना है. इसके अलावा, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है जो सभी मानकों से अच्छा बताया जा सकता है. बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जो पिरेली एंकारागार जीटी टायर के साथ आते हैं. बाइक में सुरक्षा किट में एक डुअल-चैनल ABS यूनिट शामिल है.

Advertisement

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक दिया गया है. बाइक के फ्रंट व्हील पर ट्विन डिस्क और पीछे एक सिंगल रोटर मिलता है. बेनेली के नए क्रूजर के अन्य मुख्य आकर्षण में इसका फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेड-बैक राइडिंग एर्गोनॉमिक्स और एडजस्टेबल क्लच शामिल हैं. बाइक में 21-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबी यात्रा में काफी सहायक होगा.

Advertisement

मुकाबला
Benelli 502C मोटरसाइकिल हिंदुस्तान में यह अपने सेगमेंट में Kawasaki Vulcan S और Royal Enfield Interceptor 650 जैसी मोटरसाइकिलों को भिड़न्त देती है.

Advertisement

पावरफुल इंजन
Benelli 502C मोटरसाइकिल QJ SRV500 का रीबैज्ड वर्जन है. 502C क्रूजर बाइक में वही डिजाइन और स्टाइलिंग पैकेज मिलता है और समान 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 8,500 rpm पर 46.8 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 46 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस इंजन का इस्तेमाल Benelli Leoncino 500 और TRK 502 जैसी बाइक्स में भी किया जाता है.

Advertisement

दमदार विशेषता
बेनेली के एक्सटीरियर विशेषता की बात करें तो इसमें प्रमुख तौर पर लो-स्लंग हेडलाइट, ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट कैनिस्टर, 21.5-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सैडल और रियर-फेंडर-माउंटेड नंबरप्लेट शामिल हैं. वहीं इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फुल एलईडी लाइटिंग मिलेगी. स्टाइल के लिहाज से 502C को थोड़ा कम और लंबा पावर क्रूजर स्टांस मिलता है जो कि डुकाटी डायवेल के बहुत करीब लगता है. इसके डिजाइन की प्रमुख हाइलाइट्स में एक बीफ यूएसडी फोर्क, एक्सपोज़् ट्रेलिस फ्रेम और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं.

Advertisement

व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस
नयी Benelli 502C मोटरसाइकिल में 1,600 mm का लंबा व्हीलबेस मिलता है जिससे हाईवे में यात्रा के दौरान इसमें बेहतर स्थिरता मिलने की संभावना है. इसके अलावा, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है जो सभी मानकों से अच्छा बताया जा सकता है. बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जो पिरेली एंकारागार जीटी टायर के साथ आते हैं. बाइक में सुरक्षा किट में एक डुअल-चैनल ABS यूनिट शामिल है.

Advertisement

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक दिया गया है. बाइक के फ्रंट व्हील पर ट्विन डिस्क और पीछे एक सिंगल रोटर मिलता है. बेनेली के नए क्रूजर के अन्य मुख्य आकर्षण में इसका फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेड-बैक राइडिंग एर्गोनॉमिक्स और एडजस्टेबल क्लच शामिल हैं. बाइक में 21-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबी यात्रा में काफी सहायक होगा.

Advertisement

मुकाबला
Benelli 502C मोटरसाइकिल हिंदुस्तान में यह अपने सेगमेंट में Kawasaki Vulcan S और Royal Enfield Interceptor 650 जैसी मोटरसाइकिलों को भिड़न्त देती है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस हो

Report Times

कपूरथला कांग्रेस अग्निपथ योजना के बिरोध मे कांग्रेस पार्टी ने किया प्रोटेस्ट 

Report Times

राजस्थान इंटर क्लब टूर्नामेंट में जीता सिंगल्स व डबल्स का खिताब

Report Times

Leave a Comment