पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विश्व के लिए मेक इन इंडिया’ पर बजट के बाद इनकमोजित वेबिनार को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान आज 21वीं सदी के हिंदुस्तान की आवश्यकता है और ये हमें दुनिया में अपना सामर्थ्य दिखाने का मौका भी देता है.
अभियान को इसलिए बताया जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब इतने बड़े संकट हमारे सामने होते हैं और हालातयां बदतली हैं, तो फिर ऐसे समय में मेक इन इंडिया की आवश्यकता पहले से कहीं ज़्यादा होती है. उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा, हिंदुस्तान जैसा विशाल राष्ट्र केवल एक मार्केट बनकर रह जाए, ऐसे में हिंदुस्तान न तो कभी प्रगति कर पाएगा और न ही हमारी युवा पीढ़ी को मौका दे पाएगा. वैश्विक महामारी के दौर में हम देख रहे हैं कि विश्व में सप्लाई चेन किस तरह तहस-नहस हुई है. ऐसे में हमें इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
सेमीकंडक्टर उत्पादन में आत्मनिर्भरता
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें सेमीकंडक्टर्स के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना होगा. ‘मेक इन इंडिया’ पहल न सिर्फ समय की आवश्यकता है, बल्कि यह दुनिया को अपनी विनिर्माण संदेह्ति दिखाने का मौका भी है. इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि हमारा उद्राष्ट्र्य हिंदुस्तान को न सिर्फ अपने लिए, बल्कि दुनिया के लिए आत्मनिर्भरता पर आधारित मार्केट बनाना है. यह एक ऐसा कोशिश होगा जो जनशक्ति को बढ़ावा देगा.