Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमध्यप्रदेश

मां, बांप ने 50,000 लेकर करा दी शादी; नाबालिग की

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक नाबालिग की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। आरोप है कि परिजनों ने 16 साल की बेटी का रतलाम के युवक से 2 लाख रुपये में सौदा किया और 50 हजार रुपये लेकर शादी करा दी। किसी ने इस बात की जानकारी चाइल्ड लाइन के नंबर  (1098) पर कॉल कर के दे दी। चाइल्ड लाइन ने गांव जाकर नाबालिग के माता-पिता से पूछताछ की ओर  2 महीने पड़ताल के बाद चाइल्ड लाइन के प्रतिवेदन पर पुलिस ने मां-बाप समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज किया है।

Advertisement

चाइल्ड लाइन समन्वयक रश्मि बिल्लोरे के मुताबिक 6 जनवरी को एक अज्ञात कॉलर ने हेल्पलाइन 1098 फोन किया। उसने बताया कि खंडवा के गांव टिगरिया फेल की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को उसके परिवार वालों ने बेच दिया है।

Advertisement

चाइल्ड लाइन की टीम ने गांव टिगरिया में कई लोगों से पूछताछ की तब जाकर पता चला कि गांव के गयाप्रसाद धिमान ने अपनी बेटी की शादी रतलाम में कराई है। आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की तो वह नाबालिग निकली। जब इस मामले की परतें खुलने लगी तब पता चला कि 2 लाख रुपए में सौदेबाजी कर बेटी को बेचा गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

शादी के 5 दिन बाद लापता हुए युवक की तलाश के लिए एसपी के पैर पकड़ की गुहार

Report Times

महिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए देशीय चयन ट्रायल 21 फरवरी से होंगे

Report Times

20वीं मजिल से कूदा इंजीनियर, नीचे खाना खा रही लड़की पर जा गिरा, जानें फिर क्या हुआ

Report Times

Leave a Comment