REPORT TIMES
एक मकान की खिड़की तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात-नकदी चुराकर ले गए। परिवार के लोग मकान के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे। जिस कमरे में चोरी हुई वह कमरा भी बंद था। ऐसे में परिवार ने जब सुबह गेट खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने सीकर के रानोली थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीकर के रानोली इलाके के शिश्यू गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि चोर उनके मकान में बने खिड़की तोड़कर सोने की चूड़ी,4 सोने की चेन, दो सोने के अंगूठी सहित 8 लाख के जेवरात और करीब 19 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए। जब परिवार ने सुबह कमरा खोल कर देखा तो खिड़की टूटी हुई थी। साथ ही कमरे में रखा पूरा सामान भी अस्त-व्यस्त था। साथ ही कमरे में रखे कुछ ट्रॉली बैग खिड़की के दूसरी तरफ खेत में पड़े मिले।
ओमप्रकाश के मुताबिक जब चोरी की घटना हुई तो रात को अंधड़ और बारिश का मौसम था। ऐसे में किसी को कोई आवाज भी सुनाई नहीं दी । हालांकि जब उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की तो उन्हें 3 लोगों के फुट मार्क मिले हैं। फिलहाल रानोली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।