Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसिनेमा

नसीरुद्दीन शाह इस गंभीर बीमारी से पीड़ित, जानिए लक्षण

बॉलीवुड के कद्दावर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा कि वह ओनोमैटोमेनिया (Onomatomania) नामक बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में बताया है. यह एक ऐसा रोग है जिसमें किसी कोई को किसी शब्द या वाक्य से बहुत लगाव हो जाता है और वो उनका बार-बार उपयोग करता है. नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं ओनोमैटोमेनिया नामक बीमारी से पीड़ित हूं. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. यह एक मेडिकल कंडीशन है. आप इसे शब्दकोश में देख सकते हैं. ओनोमैटोमेनिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आप बिना किसी कारण के किसी शब्द या वाक्यांश, वाक्य या कविता या स्पीच को दोहराते रहते हैं. सिवाय इसके कि आप इसे सुनना पसंद करते हैं. मैं ऐसा हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता. यहां तक कि जब मैं सो रहा होता हूं, तो मैं कुछ ऐसे अंशों को दोहराता हूं, जो मुझे पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पति और देवर ही निकले हत्यारा! महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी

Report Times

गणपति की मनुहार में जुटे हैं भक्त

Report Times

सीकर : बलात्कारियों को पकड़ने गई पुलिस को पीटा

Report Times

Leave a Comment