Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसिनेमा

नसीरुद्दीन शाह इस गंभीर बीमारी से पीड़ित, जानिए लक्षण

बॉलीवुड के कद्दावर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा कि वह ओनोमैटोमेनिया (Onomatomania) नामक बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में बताया है. यह एक ऐसा रोग है जिसमें किसी कोई को किसी शब्द या वाक्य से बहुत लगाव हो जाता है और वो उनका बार-बार उपयोग करता है. नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं ओनोमैटोमेनिया नामक बीमारी से पीड़ित हूं. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. यह एक मेडिकल कंडीशन है. आप इसे शब्दकोश में देख सकते हैं. ओनोमैटोमेनिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आप बिना किसी कारण के किसी शब्द या वाक्यांश, वाक्य या कविता या स्पीच को दोहराते रहते हैं. सिवाय इसके कि आप इसे सुनना पसंद करते हैं. मैं ऐसा हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता. यहां तक कि जब मैं सो रहा होता हूं, तो मैं कुछ ऐसे अंशों को दोहराता हूं, जो मुझे पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नरहड़ के सरकारी स्कूल में छात्राओं को महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष ने बांटे सेनेटरी नेपकिन, बेटे के जन्मदिन पर माता-पिता ने भेंट किए 11 पंखे चिड़ावा।संजय दाधीच नरहड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कार्यक्रम हुए। जहां महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष की ओर से गरिमा परियोजना के तहत डॉ. कुसुमलता ने छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए और इनके उपयोग की सलाह देते हुए इसके फायदे भी बताए। वहीं ओमवती-विनोद गोदारा की ओर से अपने पुत्र के जन्मदिन के मौके पर 11 सीलिंग फैन भी विद्यालय को भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवां ने की। मुख्य अतिथि विनोद गोदारा थे। विशिष्ट अतिथि महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के चेयरमैन डॉ. एलके शर्मा, वाइस चेयरमैन अजय चौमाल, डायरेक्टर डॉ. कुसुमलता, प्रमोद धनजीका, परामर्शदाता संजय अरड़ावतिया, कुसुम सूरजगढिया, धनुराज आदि थे। प्रिंसिपल महेश पारीक ने आभार जताया। इस मौके पर पुणे प्रवासी इंजीनियर नितिका, कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Report Times

चिड़ावा : पानी को लेकर जलदाय विभाग के दफ्तर में लोगों का प्रदर्शन

Report Times

अमित शाह की पहल से सुलझा अरुणाचल-असम सीमा विवाद, दोनों को मिली बराबर जमीन

Report Times

Leave a Comment