Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास, BCCI को बताया अपना फैसला

REPORT TIMES : भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था. वहीं, अब विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. हालांकि अभी बोर्ड के टॉप अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर सोच विचार करने के लिए कहा है. यानी अगले कुछ दिनों में वह अपना आखिरी फैसला बता सकते हैं.

विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट छोड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, ‘विराट ने टेस्ट फॉर्मेट छोड़ने का अपना मन बना लिया है और बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी है कि वह टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहे हैं. बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है. हालांकि, उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है.’

विराट कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आया है. इससे पहले टी20I फॉर्मेट को भी इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ अलविदा कहा था. भारत के 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रोहित और विराट ने टी20I से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है.

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली के टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. वह भारत के लिए अभी तक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 31 अर्धशतक और 30 शतक दर्ज हैं. साल 2014 में विराट कोहली को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी भारतीय टेस्ट टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. उन्होंने 2014 से 2022 तक कुल 68 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली. इस दौरान भारत ने 40 टेस्ट मैचों में बाजी मारी.इसके अलावा 11 मैच ड्रॉ रहे.

Related posts

रथ में आरूढ़ होकर नगर भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र : रथ को खींचने उमड़े श्रद्धालु

Report Times

Hepatitis: डॉक्टर से जानिए हेपेटाइटिस बी और सी में अंतर, लक्षण और बचाव

Report Times

चिड़ावा : महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

Report Times

Leave a Comment