Report Times
Otherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबर

सोने और चांदी के रेट में बढ़ोतरी सोना अब 56000 रुपए तक पहुंच गया

सोने और चांदी के रेट में बढ़ोतरी को क्रम जारी है। पिछले 15 दिन के अंदर सोने का भाव प्रति तोला 5000 रुपए तक महंगा हुआ है। लखनऊ के बाजार में 51000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिकने वाला सोना अब 56000 रुपए तक पहुंच गया है। इसके अलावा चांदी भी रिकॉर्ड महंगाई के करीब बढ़ने लगी है। चांदी का भाव मौजूदा समय 74 हजार रुपए प्रति तोला तक पहुंच गया है।

लखनऊ सराफा एसोसिएशन के राहुल गुप्ता का कहना है कि लगातार रेट बढ़ने से कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। बाजार में 80 फीसदी तक बिक्री कम हो गई है। वहीं, कई जगह पर मार्केट रेट से कम पर सोना बिक रहा है। जिससे कि कारोबार किया जा सके।

सराफा कारोबारी विनोद माहेश्वरी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले तक सोने का रेट 50 से 51 हजार रुपए प्रति तोला तक था। लेकिन यूक्रेन और रूस युद्ध का असर पूरे दुनिया पर पड़ा है। इससे हर सेक्टर में महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में सोने का रेट भी विश्व बाजार में बढ़ा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्रूड ऑयल भी महंगा होता जा रहा है।

Related posts

वैलेंटाइन डे गिफ्ट! 28 महीने बाद घर लौटा गेमराराम…प्रेमिका के चक्कर में पहुंच गया था पाकिस्तान

Report Times

IRCTC Scam : तेजस्वी यादव ने मांगी विदेश जाने की अनुमति, कोर्ट ने दी अगली तारीख

Report Times

NCRB के डेटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 2021 में एक ही दंगा हुआ योगी का दावा सही, झारखंड में 100 बार हिंसा

Report Times

Leave a Comment