विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2022 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीयूईटी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। साथ ही, सीयूईटी 2022 नोटिफिेकेशन को एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर उपलब्ध कराई गई है। यूजीसी नोटिस के मुताबिक जिन विश्वविद्यालयों में प्रवेश सीयूईटी से लिया जाएगा, उसकी सूची जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर जारी होगी।
यूजीसी चेयरमैन ने दी जानकारी
देश भर सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वर्ष 2022 में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी और इसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने सोमवार, 21 मार्च 2022 को एक मीडिया इंटेरैक्शन के दौरान साझा की। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उनसे सम्बद्ध कॉलेजों में वर्ष 2022-23 के लिए दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर लिया जाएगा। साथ ही, सीयूईटी 2022 नोटिफिकेशन को एनटीए द्वारा मंगलवार, 22 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यूजीसी चीफ ने सीयूईटी को लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां, आइए इन्हें जानते हैं