Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

किसानों के धरने को 50 दिन पूरे, शेखावाटी जल समझौते का विरोध

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  सिघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना 50वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा के बैनर तले चल रहे धरने की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने की।  धरने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में हुए शेखावाटी जल समझौते का विरोध किया गया। किसान सभा के उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने निन्दा प्रस्ताव रखा, जिसको सर्व सम्मति से पारित किया गया। अब किसान लालचौक पर बुधवार को केन्द्रीय मंत्री शेखावत व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का पुतला फुकेंगे।
शेखावाटी नहर आन्दोलन संघर्ष प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस एक चौथाई फैसले को लेकर किसान बहुत ही नाराज हैं। किसानों के हक लिए सरकार द्वारा लिए गए फैसले से किसान ठगे महसूस कर रहे हैं। शेखावाटी से जुड़े केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता व मुख्यमंत्री भजनलाल की उपस्थिति में 1994 में हुए फैसले की धज्जियां उड़ाई गई। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि ये चुनाव के लिए भाजपा का एक प्रोपेगेंडा है। किसानों ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र के किसानों ने जाजम पर लिए फैसले के अनुसार अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।  धरने पर बनवारीलाल, सतपाल चाहर, रणवीर, जगराम , सतवीर , औमप्रकाश कलगांव, कमल अडूका, सचिन, अंकित, मोनु, ग्यारसी काजडा, सावित्री, दुर्गा, सुमेरी ढाढौत, आलोकदेवी, शीशराम, करण, सौरभ, जयसिंह, प्रभुराम, बनवारी झाबर आदि उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

क्या देश में JN.1 वैरिएंट लाएगा कोरोना की नई लहर? एक हफ्ते में तीन गुना बढ़े केस

Report Times

गहलोत की कुर्सी बचाने वाले धारीवाल-जोशी-राठौड़ को कांग्रेस क्या नहीं देगी टिकट?

Report Times

थपप्ड़ मारने वाले नरेश मीणा की गिरफ़्तारी

Report Times

Leave a Comment