ऑटो डेस्क। साल 2022 में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होने को तैयार है, जहां Triumph भी 660 सीसी में अपनी नई बाइक को इस महीने के आखिरी में लॉन्च करने वाली है, जिसका लॉन्चिंग के बाद अपने सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी और सुजुकी से कड़ा मुकाबला होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इस अपकमिंग बाइक की खासियतों के बारे में..
फीचर्स और कलर ऑप्शन
इस बाइक को यहां तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें आपको ल्यूसर्न ब्लू सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड ग्रेफाइट और ग्रेफाइट सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें एक ब्लूटूथ-सपोर्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो राइडिंग मोड- रोड और रेन, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS देखने को मिलता है।