Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

बड़ी खबर! जल्द ही टाटा मोटर्स के सभी कारों के दाम हो जाएगी वृद्धि

तेजी से बढ़ रही महंगाई का असर अब ऑटोमोबाइल्स सेक्टर पर भी देखने के लिए मिलने लगा है बढ़ती महंगाई के मध्य टाटा मोटर्स अपने वाहनों का मूल्य बढ़ाने जा रहा है बढ़े हुए मूल्यों का प्रभाव सीधा ग्राअधिकारों की जेब पर पड़ने वाला है यानी यदि आप TATA मोटर्स का कोई भी वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अब पुरानी की बजाय नयी रेट पर मिलने वाला है

Advertisement

जानें कितनी बढ़ सकती है मूल्य: मूल्य बढ़ाने को लेकर TATA मोटर्स ने बयान दिया है कि कंपनी कॉमर्शियल वाहनों के दाम में एक अप्रैल 2022 से बढ़ोतरी करने वाली है वाहनों का मूल्य में वह 2 से 2.5 फीसदी तक की वृद्धि भी की जा सकती है ख़बरों की माने तो टाटा मोटर्स कंपनी ने मर्सिडीज की लागत बढ़ने का हवाला देते हुए एक अप्रैल 2022 से अपनी कारों के मूल्यों में 3 फीसदी तक का इजाफा करने की बात पहले ही बोली जा चुकी है

Advertisement

दाम में बढ़ोतरी के पीछे की वजह क्या है?: TATA मोटर्स ने कार के मूल्यों में वृद्धि करने के पीछे के का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध को कहा है कंपनी ने कहा कि युद्ध के कारण कच्चे ऑयल और कमोडिटी के मुलु भी बढ़ते जा रहे है जिसके कारण से वाहनों की लागत पर भी प्रभाव पड़ा है और यह अधिक हो चुकी है इस्पात, एल्युमीनियम और अन्य धातुओं समेत कमोडिटी का मूल्य बढ़ने के कारण से कॉमर्शियल वाहनों के दाम में इजाफा कर पड़ रहा है

Advertisement

कॉमर्शियल वाहनों की सबसे बड़ी कंपनी है टाटा मोटर्स: ख़बरों की माने तो टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वाहन के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है टाटा मोटर्स टॉप-3 पैसेंजर व्हीकल कंपनियों में भी उपस्थित है इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के साथ कंपनी इस क्षेत्र में भी अपनी दखल बढ़ा रही है

Advertisement
Advertisement

Related posts

नरहड़ दरगाह में डीएसपी शर्मा ने कहा,रमजान का महीना अकीदत का महीना, नेकनीयत पर चलते रहने का किया आह्वान

Report Times

दिव्या मदेरणा ने मंत्री धारीवाल- महेश जोशी पर फिर साधा निशाना, बोलीं- नाफरमानी की सजा के कई तरीके होते हैं

Report Times

जेईई मैंस में एम डी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने 80 में से 46 विद्यार्थियों का चयन देकर रचा कीर्तिमान

Report Times

Leave a Comment