Report Times
Otherक्राइमचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशलहरियाणा

मारपीट के मामले में क्रॉस रिपोर्ट

चिड़ावा।संजय दाधीच
कबूतरखाना बस स्टैंड पर हुई मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जहां चिड़ावा पुलिस थाने में समझौते के एक दिन बाद ही दोनों पक्षों ने मामले दर्ज करा दिए। मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी ने तो कंडक्टर और अन्य के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी ही है, वहीं अब रोडवेज कंडक्टर चिड़ावा निवासी वेदप्रकाश सैनी ने रिटायर्ड फौजी के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में कंडक्टर ने लिखा है कि आरोपी फौजी कबूतरखाना बस स्टैंड से उक्त व्यक्ति गाड़ी में चढ़ा। उसे सूरजगढ़ का टिकट देना चाहा तो उसने कहा कि वो तो सूरजगढ़ मोड़ तक ही जाएगा। इस पर कंडक्टर वेदप्रकाश ने विनम्रता से उसे उतर कर टैक्सी में जाने का निवेदन किया। कंडक्टर ने कहा कि ये नियम विरुद्ध है। इसलिए आप टैक्सी से चले जाएं। इस बात पर उक्त व्यक्ति ने कंडक्टर से इलेक्ट्रिक टिकट मशीन छीनकर उसी से उसके मुंह पर मारी, जिससे कंडक्टर के आंख के नीचे चोट आई। यात्रियों ने बीच-बचाव कर कंडक्टर को बचाया। लेकिन आरोपी कंडक्टर के पास से कलेक्शन के 1000-1100 रुपए छीन ले गए। उसके साथ इस काम में महावीर और दो अन्य लोग भी शामिल थे। सूचना मिलने पर पुलिस कंडक्टर और आरोपी को अस्पताल ले गए। वहां पर कंडक्टर वेद प्रकाश के तीन टांके आए। पुलिस ने दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। कंडक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि यहां पर रोडवेज के झुंझुनूं आगार के मुख्य प्रबंधक व टीआई आए और पूरे मामले की जानकारी ली। चोट लगने के कारण उस दिन कोई मामला दर्ज नहीं कराया। अब इस मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालते हुए ड्यूटी के दौरान कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने और रोडवेज की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी आया है जिसमे आरोपी रिटायर्ड फौजी निजी बस से उतर कर जाता नजर आ रहा है। पुलिस मामले में पीड़ित कंडक्टर का मेडिकल पहले ही करा चुकी है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Advertisement

Related posts

दोस्ती करोगे…वाट्सऐप कॉल पर दिखाते थे गंदा वीडियो, मांगते थे पैसे; देवर-भाभी अरेस्ट

Report Times

अंता विधानसभा सीट पर भिड़ते हैं दिग्गज, जीतने वाले को मिलती है मंत्रिमंडल में जगह

Report Times

रिवाज बदलने निकले अशोक गहलोत, महंगाई राहत कैंप में झोंकी जान, क्या सचिन पायलट हो गए शांत?

Report Times

Leave a Comment