Reporttimes.in
IPL 2024 में शुक्रवार को बड़ा मुकबला देखने को मिला. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थे. मुकाबले में चेन्नई को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई का आईपीएल 2024 की दूसरी हार थी. चेन्नई को इससे पहले दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के खिलाफ ‘फील्ड में बाधा डालने’ की अपील को वापस लिया था.दरअसल, हुआ यूं था कि सीएसके की पारी के अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार की यॉर्कर गेंद पर जडेजा ने भुवनेश्वर की ओर शॉट खेला था और वह काफी हद तक क्रीज के बाहर आ गए थे. भुवनेश्वर ने गेंद को पकड़कर विकेट की ओर थ्रो मारना चाहा, मगर जडेजा बीच में आ गए. अंपायरों ने बातचीत कर फैसला थर्ड अंपायर की ओर रेफर किया, मगर पैट कमिंस ने इतने में अपील वापस ले ली, जिस वजह से जडेजा को नॉट आउट करार दिया गया. ऐसे में अब कैफ ने सवाल उठाए हैं कि वर्ल्ड टी20 के दौरान अगर कोहली के साथ ऐसा होता है तो क्या वह अपील वापस लेंगे?