आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्षय में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने रविवार सुबह सीमा प्रहरी आईओसीएल मैराथन 2022 का आयोजन किया गया। इस मौके पर जवानों का जोश बढ़ाने खासतौर पर बालीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी पहुंचे।
डीजी बीएसएफ पंकज कुमार, अभिनेता पद्मश्री नाना पाटेकर और डीजी बीएसएफ वेस्टर्न कमांड बीपी रामा शास्त्री ने 42 किलोमीटर की इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नाना पाटेकर ने बीएसएफ के इस प्रयास की सराहना की और युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने पर बल दिया।