Murder in Baghpat बड़ौत कस्बे में एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में परिजनों से हुई बातचीत के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, बड़ौत के गांव लुहारी देर रात युवक जितेंद्र की घर से बुलाकर लुहारी-कोताना मार्ग पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। युवक जितेंद्र की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की जानकारी होने पर मौके पर एएसपी, सीओ भी पहुंचे।