चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने का विधान है। इस दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए कई भक्त व्रत भी रखते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को विभिन्न चीजें अर्पित करने से वह जल्द प्रसन्न होती हैं और जातक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार जरूर अर्पित करें ये चीजें। ऐसा करने से रोगों, कष्टों से मुक्ति के साथ घर-परिवार में खुशहाली रहेगी।