चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर में स्टेशन के पास स्थित अनाज मंडी में दुकानों के पीछे के हिस्से में खाली पड़ी जगह में घासफूस ने अचानक आग पकड़ ली। इसके बाद तो आग खाली पड़ी जगह में फैलने लगी।
आग के बारे में जानकारी मिलने के बाद मंडी के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिस पर 10 मिनट बाद चिड़ावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग ज्यादा दूरी में फैली होने पर सूरजगढ़ फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।
15 मिनट बाद सूरजगढ़ की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय पर आग को काबू कर लिया वरना अगर आग अनाज मंडी की दुकानों की तरफ फैल जाती तो काफी नुकसान हो सकता था, फिलहाल किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।