Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थान

एक शख्स को 3 शादियां करना पड़ा महंगा, पत्नियों के कारण हुई बेरहमी से हत्या

reporttimes

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 पत्नियों के टकराव में पति का क़त्ल कर दिया गया. जमशेदपुर के गुड़ाबांदा में हुई लादू हाईबुरू के क़त्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक, ये क़त्ल लादू की तीन पत्नियों के बीच हुए झगड़े के चलते की गई थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक का कंकाल डुमरिया पुलिस थाना इलाके के नक्सल असरित क्षेत्र में एक कुएं से बरामद किया गया. वह 16 मार्च को गुमशुदा हो गया था, किन्तु उसके परिवार ने पुलिस में कोई मुकदमा रेट्ज नहीं करवाया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम तमिल वनन ने कहा कि एक अफ़वाह पर तहकीकात शुरुआत की गई तथा यह पाया गया कि वह अपनी एक पत्नी के भाई से टकराव के पश्चात् गुमशुदा हो गया था. उन्होंने बताया कि तीसरी शादी को लेकर उसका अपने वर्षे से जंग हुई थी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में लादू का परिवार उसके बारे में बात करने से हिचकिचा रहा था किन्तु पुलिस ने उसकी मां नंदी को भरोसे में ले लिया तथा उनके बयान के आधार पर एक मुकदमा रेट्ज किया गया.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को उसके वर्षे और 3 अन्य जाहीरियों को पकड़ा गया, तत्पश्चात, घाटसिला उपमंडल के घोरबांदा पुलिस थाने के अनुसार आने वाले मडोतोलिया गांव में उसके घर से लगभग 10 किमी दूर नक्सल असरित एक स्थान से हाईबुरु का कंकाल बरामद किया गया. पुलिस ने लादू के वर्षों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. लादू पर उसकी पहली बीवी ने हाथापाई का आरोप लगाया था. लादू ने 3 स्त्रीओं से शादी की थी, किन्तु दो से तो उसका बर्ताव ठीक था, किन्तु एक से नहीं बनती थी. इसी को लेकर तीसरी पत्नी के मायके में पंचायत बुलाई गई थी तथा लादू को पंचायत से ही मायकेवालों ने उठाकर ले गए एवं फिर उसका क़त्ल कर दिया.

Related posts

ठाकुर जी ने किया जल विहार : पालकी में विराजे भगवान का नगर के मुख्य मार्गो पर हुआ भव्य स्वागत

Report Times

यमुना जल समझौते से राजस्थान को क्या फायदा? क्या बोले राजस्थान-हरियाणा के मुख्यमंत्री

Report Times

Summer Season : लुक बदलने के साथ धूप से भी बचाते हैं हैट्स, गर्मियों में बढ़ जाती है काऊ बॉय हैट्स की मांग

Report Times

Leave a Comment