चिड़ावा।संजय दाधीच
भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिला अध्यक्ष पवन मावण्डिया के निर्देशानुसार पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक की अगुवाई में भाजपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा। इस दौरान पन्ना प्रमुख का सम्मेलन आयोजित कर के पार्टी के ध्वजारोहण व वंदे मातरम गीत और स्वागत भाषण कार्यक्रम होगा।
भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाने का आह्वान भी किया गया है। इसके बाद सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसलिए एलईडी या टीवी लगाकर अलग-अलग जगह कार्यकर्ताओं को सम्बोधन सुनाने की व्यवस्था भी की जाएगी।