Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘भैरोंसिंह शेखावत के कांग्रेस नेताओं से थे अच्छे संबंध’ वसुंधरा राजे ने पूछा- क्या ये मिलीभगत हुई?

सीकर: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वसुंधरा राजे की सरकार बचाने के लिए तारीफ करने का मामला लगातार गरमाया हुआ है. राजनीतिक गलियारों में राजे और गहलोत की मिलीभगत को लेकर बयानबाजी हो रही है. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत की नेता बता चुके हैं. चुनावी साल में राजे-गहलोत की मिलीभगत की चर्चाओं के तूल पकड़ने के बाद अब राजे ने इसपर पलटवार किया है. राजे ने भैरोंसिंह शेखावत का हवाला देते हुए उनके ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है. मंगलवार को खाचरियावास गांव में शेखावत की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में राजे ने कहा कि भैरों सिंह जी के अपने जमाने में कई नेताओं से अच्छे संबंध थे इसका मतलब यह नहीं कि वो आपस में मिले हुए थे.मालूम हो कि 2020 में सरकार बचाने की बात कहकर गहलोत ने बीते दिनों धौलपुर में वसुंधरा राजे का नाम लिया था जिसके बाद राजे ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया और कहा मेरा जितना अपमान गहलोत ने किया है उतना आज तक किसी ने नहीं किया.

राजे ने शेखावत को याद किया

राजे ने भैरोंसिंह शेखावत को याद करते हुए वर्तमान में चल रही रस्साकश्शी पर जवाब दिया है. राजे ने कहा कि सभी दलों के नेताओं से भैरोंसिंह के साथ हमेशा मधुर संबंध रहे थे और एक बार पूर्व सीएम स्वर्गीय हरिदेव जोशी जब अस्पताल में भर्ती हुए तो उस दौरान राज्य के सीएम भैरोंसिंह थे.राजे ने बताया कि शेखावत हर दिन अस्पताल जाकर जोशी के हालचाल लेते थे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए भी निर्देश देते थे. राजे ने कहा कि राजनीति में ऐसा होता है कि दूसरे दलों के नेताओं से भी अच्छे संबंध होते हैं.

‘संबंध होना मिलीभगत नहीं’

राजे ने आगे कहा कि भैरोंसिंह जी के जोशी के अलावा पूर्व सीएम स्वर्गीय मोहनलाल सुखाडिया के साथ और उन दिनों के कांग्रेस के कई नेताओं के साथ अच्छे संबंध रहे हैं जिसका मतलब यह नहीं निकाला जा सकता है कि वह सभी आपस में कोई मिलीभगत कर रहे थे या मिले हुए थे. राजे ने कहा कि भैरोंसिंह के सामने जब भी संगठन का सवाल आता था वह डटकर कार्यकर्ताओं के पक्ष में खड़े मिलते थे.

Related posts

दिल्ली से जम्मू जा रहा Spicejet का विमान बिजली के खंभे से टकराया, मचा हड़कंप

Report Times

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से निधन, इंस्टा पोस्ट के बाद मैंनेजर ने किया कंफर्म

Report Times

शांति कुमार धारीवालः गहलोत के बेहद खास, 80 साल की उम्र में फिर से मैदान में, जानें कितनी संपत्ति

Report Times

Leave a Comment