चिड़ावा।संजय दाधीच
खेतङी रोड़ स्थित लाल चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा ने स्थापना दिवस मनाया। 1936 में 11अप्रेल को लखनऊ में स्वामी सहजाननद सरस्वती की अध्यक्षता में इसका गठन किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिड़ावा इकाई अध्यक्ष बजरंग लाल बराला ने स्थापना किसान सभा के संघर्षों के मध्य सफलता के इतिहास व किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत के बारे में बताया।
प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह चाहर ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने पर छह मांगो को लेकर लेकर संघर्ष जारी रहेगा और एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने की मांग भी जारी रहेगी ।
इस मौके पर विजेन्द्र शास्त्री, कपिल तेतरवाल, महेन्द्र, सुरेश, महेश चाहर, गौरव, जयसिंह, संदीप उपसरपच, आदि सहित किसान सभा के सदस्य मौजूद रहे।