Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेश

पारे का टॉर्चर:दिन का 47.7 डिग्री व रात का पारा 28.3 डिग्री पहुंचा

reporttimes

मौसम का मिजाज बदलने से रविवार को हवा चली। तेज धूप व लू के कारण हवा गर्म रही। जिससे रविवार को दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी रही। हालांकि दोपहर बाद मौसम बदला तो आसमान में हल्के बादल छाए गए। जिससे देर शाम को हवा में गर्माहट कम होने लगा। इधर, मौसम विभाग ने भी सोमवार से सक्रिय हो रहे चक्रवात से झुंझुनूं सहित तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर उष्ण लहर के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। जिससे तापमान में बदलाव हो सकता है।

Advertisement

शनिवार रात को शुष्क मौसम के साथ हवा का असर कम रहा। जिससे न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री बढ़कर मई महीने में सबसे अधिक 28.3 डिग्री पर पहुंच गया। जिससे शनिवार की रात सीजन की सबसे गर्म रात रही। इससे पहले 11 मई को न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार सुबह नौ बजे के बाद धूप में तेजी बढ़ी, तेज हवा से लू का असर बढ़ने लगा।

Advertisement

दोपहर तीन बजे के बाद अचानक आसमान में हल्के बादल छाए गए। जिससे देर शाम को गर्म हवा का असर कम होने लगा। लेकिन अधिकतम तापमान प्वांइट तीन डिग्री बढ़कर एक दिन बाद ही वापस 47.7 डिग्री पर आ गया। पिलानी मौसम विज्ञान केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 47.4 से बढ़कर 47.7 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26.4 से बढ़कर 28.3 डिग्री हो गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कश्मीर में तैनात सैनिकों के लिए खुशखबरी : अब चिड़ावा से होकर गुजरेगी शेखावाटी एक्सप्रेस

Report Times

गोगाजी मेले में उमड़े श्रद्धालु, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Report Times

चिड़ावा : विवेकानन्द चौक में सूर्य सप्तमी पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

Report Times

Leave a Comment