चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर के अंबेडकर भवन में गुरूवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी थी। इस दौरान चेयरमैन ने कहां कि बाबा साहेब ने न केवल संविधान दिया बल्कि सबको साथ में मिलजुलकर रहने का भी संदेश दिया। बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और सभी को भाईचारे के साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहारीलाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद सतपाल जांगिड, देवेंद्र सैनी रणधीर, विजय चंदेलिया मौजूद रहे। शुरूआत में अतिथियों ने बाबा साहेब की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान विनोद जमादार, राजेंद्र, कपिल, महेश, मुकेश आदि कई मौजूद रहे।