Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिविधानसभा चुनावस्पेशलहरियाणा

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस से नहीं हुआ गठबंधन, राज्य की 20 सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट के आने के बाद ये साफ हो गया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन नहीं हो पाया है. ऐसे में अब दोनों दल अपने-अपने दम पर चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में अनुराग ढांडा का भी नाम है, उन्हें कलायत से उम्मीदवार बनाया गया है. पुंडरी विधानसभा से पार्टी ने नरेंद्र शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. भिवानी से इंदु शर्मा तो वहीं मेहम विधानसभा से विकास नेहरा को टिकट मिला है. लिस्ट में पार्टी ने घराैंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला को टिकट दिया है. वहीं समालखा से पार्टी ने बिट्टू पहलवान पर दांव लगाया है. उचाना कलां से पवन फाैजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रानिया से हैप्पी रानिया, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया और बेरी से सोनू अहलावत शेरिया को उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा पार्टी ने महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारनाैल से रविंद्र मटरू, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंदर फाैजदार को प्रत्याशी घोषित किया है.

राष्ट्रीय स्तर पर हम इंडिया गठबंधन के साथ- AAP

हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने लिस्ट जारी होने के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. हरियाणा के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पूरी कोशिश की, संयम की परीक्षा दी.

कांग्रेस से नहीं बनी बात

हरियाणा में कांग्रेस के साथ बनते-बिगड़ते गठबंधन की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करके साफ कर दिया है कि वो इस चुनाव वो अकेले ताल ठोकने के लिए तैयार है. AAP ने अपने उम्मीदवारों की ये लिस्ट ऐसे समय में जारी की है जब दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही थी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भले ही इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों में बात नहीं बन पाई. वहीं जिन 11 सीटों पर कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, वहां पर भी AAP ने उतारे अपने उम्मीदवार दिए है. इसमें उचान कलां, मेहम, बादशाहपुर, नारायणगढ, समालखा, दाबवली, रोहतक, बहादुरगढ़, बादली, बेरी और महेन्द्रगढ़ विधानसभा शामिल है.

सीटों को लेकर फंसा था पेंच

आम आदमी पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सोमवार को ये कहा था कि अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन पर कोई फैसला नहीं करती है तो पार्टी जल्द ही सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 10 या उससे ज्यादा सीटों की मांग कर रही थी. लेकिन कांग्रेस 3 से ज्यादा सीटों पर तैयार नहीं हो रही थी. इसके चलते दोनों ही दलों में टिकट को लेकर बात नहीं बन पा रही थी. इसी बीच AAP ने अपने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी.

जल्द ही आएगी दूसरी लिस्ट- संजय सिंह

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ’12 तारीख तक उम्मीदवारों का नामांकन करना है, काफी कम समय बचा है. हमारी प्राथमिकता बीजेपी को हटाना है. मैं अरविंद केजरीवाल की ओर से सभी को हार्दिक बधाई देता हूं और हम 5 गारंटियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जल्द ही और सूचियां जारी की जाएंगी. हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी’

AAP की लिस्ट पर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा?

हरियाणा में आप-कांग्रेस गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कुछ खास प्रक्रिया नहीं दी. AAP की लिस्ट पर उन्होंने कहा, ‘हमारी लिस्ट भी जारी हो गई है. मुद्दा भाजपा सरकार के 10 साल के कुशासन का है. 10 साल में भाजपा ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है. हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर 1 है, अपराध में हरियाणा नंबर 1 है.’ आगे उन्होंने कहा, ‘आज हरियाणा नशे में पंजाब से भी आगे निकल गया है. हालात ये हैं कि हर वर्ग का अपमान करने में हरियाणा देश में नंबर 1 है. हमें पूरा विश्वास है कि बादली विधानसभा क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी कुलदीप वत्स भारी बहुमत से जीतेंगे. बादली की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें हरियाणा में बदलाव लाना है’

Related posts

जम्मू-कश्मीर में आरक्षण का मुद्दा पहुंचा हाई कोर्ट

Report Times

PM मोदी दुनिया में जहां भी जाते हैं पाते हैं सम्मान, लोकतंत्र की जड़ें मजबूत: अशोक गहलोत

Report Times

बाड़मेर एयरबेस से 5 क‍िलोमीटर पहले 4 धमाके, पहुंचे सेना के अधिकारी

Report Times

Leave a Comment