चिड़ावा।संजय दाधीच
राज्य सरकार की ओर से पूर्व प्राथमिक शिक्षकों (एनटीटी) को प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक लेवल-प्रथम पद पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में मर्ज करने के निर्णय पर पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ ने खुशी जताई है।
बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत
प्रदेशाध्यक्ष टीटू शर्मा के निर्देश पर संघ के सदस्यों ने बजट घोषणा के बाद पहली बार झुंझुनूं आए बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साफा पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व प्राथमिक शिक्षकों के पक्ष में निर्णय करवाने में डॉ.चंद्रभान की अहम भूमिका रही।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश शिक्षक संघ उपाध्यक्ष सुनीता भूरिया, जिलाध्यक्ष कमलेश चौधरी, सरिता, पूनम, राजबाला, सुनिता मीणा, अल्का आदि मौजूद थे।