चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर की झुंझुनूं रोड पर स्थित मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए परिंडा अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान विद्यार्थियों ने पशु-पक्षियों के संरक्षण पर बल देते हुए अन्य विद्यार्थियों से भी अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इसके अलावा इन विद्यार्थियों ने घरों और शहर के विभिन्न स्थानों पर भी परिंडे लगाने का संकल्प लिया।
इस अभियान के दौरान कॉलेज के विद्यार्थी ऋषिकेश कुमावत, निखिल शर्मा, अजय बुलानिया, कुशाल सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों ने परिंडे बांधे।