चिड़ावा।संजय दाधीच
अखिल भारतीय किसान महासभा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में विद्युत संकट के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही 8-10 घंटे की अनियमित विद्युत कटौती बन्द करें, ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी के संकट का समाधान करने व 8-10 महीने से बुंद बुंद सिंचाई योजना में 70-80 हजार रुपए जमा करवाने वाले किसानों के विद्युत कनेक्शन जारी करवाने की मांग रखी।
महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड सुभाष चाहर, हरदूल व करणीराम ने मंत्री से ग्रामीण क्षेत्र के साथ किये जा रहे भेदभाव को खत्म कर ग्रामीण क्षेत्र में पूरी बिजली देने, गेंहू का उत्पादन कम होने की वजह से तुङी मंहगी होने के कारण गरीब पशु पालकों को सस्ता चारा उपलब्ध करवाने के लिए हर ग्राम पंचायत में चारा डिपो खुलवाने की मांग भी रखी।
मंत्री ममता भूपेश ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया और बताया कि जल्द ही बिजली संकट दूर हो जाएगा। इसके बाद कटौती भी बन्द हो जाएगी।