Report Times
Otherउत्तर प्रदेशझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशप्रदेशराजस्थान

मेडिकल स्टोर पर अवैध दवाओं की बिक्री:ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए, औषधि नियंत्रक विभाग की कार्रवाई

reporttimes

औषधि नियंत्रक विभाग की ओर से गुढ़ागौडज़ी ऊबली के बालाजी स्टैण्ड पर एक मेडिकल स्टोर से आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी। इसके बाद इसके बाद सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र कुमार गर्ग के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने एक बोगस ग्राहक को ऊबली के बालाजी स्थित हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर पर भेजा।

विभाग की ओर से भेजे गए ग्राहक ने मेडिकल स्टोर पर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की मांग की, स्टोर पर मौजूद व्यक्ति ने उसको ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन दे दिए। इसके बाद विभाग औषधि नियंत्रण अधिकारी नरोत्तम देव बारोठिया, रणजीत गुर्जर तथा सरिता मीणा ने मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की। मौके पर बड़ी मात्रा में बिना लेबल के आक्सीटोसिन इंजेक्शन मिल गए।

सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि यह इंजेक्शन प्रतिबंधित है। इसको पशुओं को लगाया जाता है। पशुओं के लगाने के बाद पशुओं का दूध निकाला जाता है। इस दूध का सेवन करने से मानव जीवन के लिए सही नहीं है, कई बीमारियों को जन्म देता है।

Related posts

बेनीवाल की भविष्यवाणी बीजेपी कभी नहीं बनाएगी किरोड़ी लाल को मुख्यमंत्री, गवर्नर जरूर बना सकती है

Report Times

उत्तराखंड में हिमस्खलन से बड़ी आफत, 28 पर्वतारोही फंसे, 2 की मौत; बचाव के लिए ऑपरेशन

Report Times

गाजियाबाद:स्कूटी चलाना सीख रही थी युवती, झाड़ियों में ले जाकर दो बदमाशों ने किया गैंगरेप

Report Times

Leave a Comment