reporttimes
औषधि नियंत्रक विभाग की ओर से गुढ़ागौडज़ी ऊबली के बालाजी स्टैण्ड पर एक मेडिकल स्टोर से आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी। इसके बाद इसके बाद सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र कुमार गर्ग के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने एक बोगस ग्राहक को ऊबली के बालाजी स्थित हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर पर भेजा।
विभाग की ओर से भेजे गए ग्राहक ने मेडिकल स्टोर पर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की मांग की, स्टोर पर मौजूद व्यक्ति ने उसको ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन दे दिए। इसके बाद विभाग औषधि नियंत्रण अधिकारी नरोत्तम देव बारोठिया, रणजीत गुर्जर तथा सरिता मीणा ने मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की। मौके पर बड़ी मात्रा में बिना लेबल के आक्सीटोसिन इंजेक्शन मिल गए।
सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि यह इंजेक्शन प्रतिबंधित है। इसको पशुओं को लगाया जाता है। पशुओं के लगाने के बाद पशुओं का दूध निकाला जाता है। इस दूध का सेवन करने से मानव जीवन के लिए सही नहीं है, कई बीमारियों को जन्म देता है।