reporttimes
गुढ़ागौडज़ी थाना इलाके के जाखल गांव में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना लिया। चोर दुकान से लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। आस-पास लगे सीसीटीवी में एक कैम्पर गाड़ी नजर आ रही है। गुढ़ा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद रात को नाकाबंदी कराई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। चोरी की वारदात का दुकान मालिक को पता चलने पर रात को कैंपर गाड़ी का पीछा किया, लेकिन चोर हाथ नहीं आए।
पुलिस के अनुसार जाखल गांव निवासी शिम्भू सोनी व ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि उनके घर के बाहर उसके भाई की ज्वेलरी शॉप है। बड़ा भाई दुकान में सोने चांदी के जेवरात बनाने का काम करते हैं। रात करीब ढाई पौने तीन बजे दुकान का ताला तोड़ लिया गया। चोर दुकान के अन्दर घुस गए। दुकान में तोड़फोड़ की आवाज आई तो निकलकर देखा, दुकान के बाहर एक गाड़ी स्टार्ट खड़ी थी। आवाज लगाई तो गाड़ी लेकर चोर मौके से फरार हो गए।
इसके बाद दुकान मालिक और गांव के कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी से चोरों का पीछा किया, लेकिन चोर हाथ नहीं लगे। गुढ़ा थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाई। इसके बाद रात में ही गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया। इसके बाद झुंझुनूं एसएफएल और डॉग स्क्वायड की भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।