reporttimes
अभी मई आने को बाकी है और इस साल मार्च महीने से ही शुरू हुई गर्मी ने अप्रैल में सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। गर्म हवा से जूझ रही दिल्ली को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली का पारा 44 डिग्री तक जा सकता है। दिल्ली में पिछले 12 सालों में सबसे गर्म माह अप्रैल रहा। प्रेट्र के अनुसार, गुरुवार को यहां का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया था। 18 अप्रैल 2019 में यहां का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस था।
Advertisement