चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान इंद्रा डूडी ने की। इस दौरान बिजली-पानी और चिकित्सा से जुड़े मुद्दे उठाए गए। जनप्रतिनिधियों ने बिजली कटौती पर भी चिंता जताई।
चनाना, सुलताना, नरहड़, देवरोड़, लाम्बा गोठड़ा सहित काफी ग्रामीण इलाकों में सड़कें बनवाने की मांग जनप्रतिनिधियों ने रखी। वहीं ग्राम पंचायतों में कृषि पर्यवेक्षक नहीं आने का मामला भी उठा। सहायक कृषि अधिकारी डॉ. धर्मपाल डूडी ने जल्द नियुक्तियां होने और लापरवाही पर संज्ञान लेने की बात कही। प्रधान इंद्रा डूडी ने सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से रखी गई मांगों पर विचार कर पूरा करने की दिशा में प्रयास करने और समस्याओं के समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उप प्रधान विपिन नूनिया, जिप सदस्य नरेंद्र सिंह, बीसीएमओ डॉ. जयपाल लाम्बा, डिस्कॉम एक्सईएन अशोक चौधरी, एईएन कृष्ण कुमार, जलदाय विभाग एईएन विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।