reporttimes
गुढ़ागौडज़ी इलाके के टोडी गांव में स्थित निजी शिक्षण संस्थान एक पीड़ित छात्र के पिता ने फीस लेकर परीक्षा से वंचित रखने का आरोप लगाया गया। जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि स्कूल संचालक ने पूरी फील ले ली, लेकिन उसके बच्चे को परीक्षा से वंचित कर दिया है।
इसके बाद जिला शिक्षाधिकारी पितराम काला ने जांच के आदेश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने उदयपुरवाटी शिक्षा अधिकारी को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। वहीं यह भी आदेश दिए हैं कि अगर जानबूझकर छात्र को परीक्षा से वंचित रखा गया तो संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाए। खेतड़ी के रवां के धर्मवीर गुर्जर ने एसपी और कलेक्टर दिए गए ज्ञापन में बताया कि टोडी की निजी संस्थान में उसने अपने बेटे का एडमिशन कराया था। तीन किस्तों में फीस के 1.16 लाख व 5 हजार रुपए ड्रेस किट आदि के जमा करवाए थे।
पूरी फीस लेने के बावजूद स्कूल ने उसके बेटे को परीक्षा से वंचित कर दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर संस्थान पदाधिकारियों का कहना है कि विद्यालय ने पूरी फीस ली है। लेकिन ओरिजिनल टीसी नहीं देने के कारण छात्र का एडमिशन निरस्त हो गया।