Report Times
latestOtherअयोध्याउत्तर प्रदेशकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

Ram temple: अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

Ram temple: अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की ओर से दी गई है. इस धमकी के बाद से श्रीराम मंदिर समेत अयोध्या के अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुद अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैय्यर ने मंदिर और अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंच कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. इसी के साथ उन्होंने मैन्यूअल और इलेक्ट्राॅनिक सर्विलांस को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

Advertisement

इस मौके पर एसएसपी राजकरण नैय्यर ने आतंकी संगठन की धमकी को लेकर कोई टिप्पणी तो नहीं की, लेकिन कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की सुरक्षा पहले से चाकचौबंद है और इसे समय-समय से चेक किया जाता है. इसी क्रम में आज भी मंदिर और एयरपोर्ट के सुरक्षा इंतजामों का उन्होंने जायजा लिया है. एसएसपी के मुताबिक अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे शहर को छोटे-छोटे पॉकेट में बांट कर हरेक पॉकेट की जिम्मेदारी सीनियर राजपत्रित अधिकारियों को दी गई है.

Advertisement

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर

Advertisement

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर परिसर में बने सभी पॉकेट में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसमें पुलिस के अलावा पीएसी की कंपनियां भी शामिल हैं. इसके अलावा शहर के अन्य सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संस्थानों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और चप्पे चप्पे की निगरानी हो रही है. उन्होंने बताया कि इन कैमरों की मदद से रियल टाइम इनपुट जेनरेट होता है और इसके अधार पर जरूरी इंतजाम व तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement

Advertisement

राम मंदिर की सुरक्षा अभेद्य

Advertisement

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान बेस्ड कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने अयोध्या में बम धमाके की धमकी दी थी. इस धमकी के बाद पूरी अयोध्या नगरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या पहले से ही किसी अभेद्य किले से भी ज्यादा सुरक्षित है, बावजूद इसके किसी आतंकी संगठन की धमकी को हल्के मे नहीं लिया जा सकता. अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या में खासतौर पर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा पुख्ता है. इसे भेदना किसी हाल में संभव नहीं है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नरहङ मे मदरसा हाजिबिया दारूल कुरान में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

Report Times

दिल्ली से गोवा का सफर 1 घंटे में… ऐसा है नासा का सुपरसोनिक विमान, अब हवाई सफर की तैयारी

Report Times

‘भैरोंसिंह शेखावत के कांग्रेस नेताओं से थे अच्छे संबंध’ वसुंधरा राजे ने पूछा- क्या ये मिलीभगत हुई?

Report Times

Leave a Comment