Report Times
Otherउत्तर प्रदेशझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

कुलोद खुर्द और इंडाली में स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण

reporttimes

Advertisement

परिवहन और सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र ओला ने झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में दस विकास कार्यों के लोकार्पण किए। मंत्री ओला ने कुलोद खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य भवन और इंडाली सामुदायिक स्वास्थ्य भवन और अन्य कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। दोनों कार्यक्रमों में झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चाहर ने अध्यक्षता की।

Advertisement

कार्यक्रम में सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझडिया, मोहन सिंह सोलाना, सरपंच भागीरथ सिंह, इण्डाली सरपंच नानची देवी आदि विशिष्ट अतिथि। इंडाली के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। परिवहन मंत्री ने ओला ने कहा कि इंडाली के सरकारी अस्पताल के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है। अब यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसी तरह से परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने इण्डाली और कुलोद खुर्द में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इंडाली में खेल मैदान की चार दीवारी, इंटरलॉक सडक़, राजकीय पशु अस्पताल में टीनशैड, मेघवाल बस्ती इंडाली में ट्यूबवेल, अन्न भंडार इंडाली, शीशराम ओला वाटिका और इंडाली में ही सीसीटीवी कैमरों का भी लोकार्पण किया गया। परिवहन मंत्री ओला ने कहा कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के गांवों कोई भी मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इससे पहले परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला का गांवों में जगह जगह स्वागत किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

संजीवनी मुहूर्त में होगा संपन्न राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 7 दिन चलेगा अनुष्ठान

Report Times

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह व एसपी मृदुल कच्छावा ने किठाना पहुंच लिया तैयारीयो व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Report Times

गोगाजी मेले में उमड़े श्रद्धालु, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Report Times

Leave a Comment