reporttimes
परिवहन और सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र ओला ने झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में दस विकास कार्यों के लोकार्पण किए। मंत्री ओला ने कुलोद खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य भवन और इंडाली सामुदायिक स्वास्थ्य भवन और अन्य कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। दोनों कार्यक्रमों में झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चाहर ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझडिया, मोहन सिंह सोलाना, सरपंच भागीरथ सिंह, इण्डाली सरपंच नानची देवी आदि विशिष्ट अतिथि। इंडाली के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। परिवहन मंत्री ने ओला ने कहा कि इंडाली के सरकारी अस्पताल के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है। अब यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसी तरह से परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने इण्डाली और कुलोद खुर्द में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इंडाली में खेल मैदान की चार दीवारी, इंटरलॉक सडक़, राजकीय पशु अस्पताल में टीनशैड, मेघवाल बस्ती इंडाली में ट्यूबवेल, अन्न भंडार इंडाली, शीशराम ओला वाटिका और इंडाली में ही सीसीटीवी कैमरों का भी लोकार्पण किया गया। परिवहन मंत्री ओला ने कहा कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के गांवों कोई भी मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इससे पहले परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला का गांवों में जगह जगह स्वागत किया गया।