reporttimes
सीकर के गणेश्वर पहाड़ी इलाके में सोमवार रात आग लग गई। तेज हवा के चलते आग धीरे-धीरे फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने आग की लपटें देखकर वन विभाग और अग्निशमन को सूचना दी। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वन विभाग के रवि सिंह भाटी ने बताया कि चीपलाटा से सावलपुरा रोड पर बालाजी मंदिर जोहड़ के पास घुमाव क्षेत्र की पहाड़ी में रात करीब 8 बजे के लगभग जंगल में अचानक आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग बढ़ने लगी। आग की लपटें देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और अग्निशमन कुछ सूचना दी। कुछ देर बाद ही दोनों टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।